48

Mind game

Diamond Resort

Dhaanishk की आंखों के सामने इस वक्त वह पल घूम रहा था जब मिस्टर गुलरिया सौम्या के ऊपर झुके हुए थे और उसे चूमने ही वाले थे, कि तभी वक्त पर Dhaanishk वहां पहुंच चुका था। यह नजारा देखकर Dhaanishk का दिल धक् सा रह गया था।

हालांकि Dhaanishk पूरे वक्त पर वहां पहुंच चुका था, अब उसकी आंखों के सामने प्रिया का चेहरा घूमने लगा — जब रात को प्रिया ने उसकी ड्रिंक में स्पाई की थी।

जब कल रात Dhaanishk मिस्टर सिंघानिया के साथ डील साइन कर रहा था, वह पहले से ही इस चीज के बारे में जानता था कि सिंघानिया की प्लानिंग पर ही प्रिया ने यह हरकत की थी।

असल में प्रिया पिछले दो साल से Dhaanishk को स्टॉक कर रही थी, और वह इंस्टा पर भी Dhaanishk को स्टॉक करती थी। जब कल रात Dhaanishk के असिस्टेंट का उसे फोन आया और उसने सिंघानिया की पार्टी के इनविटेशन के बारे में बताया, तो उसी वक्त उसके दिमाग में खटक गया था कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है।

क्योंकि सिंघानिया इंडस्ट्रीज बहुत दिन से कपूर इंडस्ट्रीज की राइवल रही थी। किसी डील को लेकर उनके बीच कई बार झगड़े हो चुके थे।

इस वजह से कभी कपूर इंडस्ट्रीज और सिंघानिया इंडस्ट्रीज की बनी नहीं थी। और ऐसे अचानक मिस्टर सिंघानिया का पार्टी के लिए पूछना Dhaanishk को बेहद अजीब लगा था।

इसलिए Dhaanishk ने पहले से ही अपनी सेक्रेटरी के साथ एक प्लानिंग कर ली थी, क्योंकि उसे अंदेशा था कि पार्टी में कुछ ना कुछ गलत होने वाला है।

और उसका शक तब यकीन में बदल गया जब उसके पर्सनल असिस्टेंट ने बताया कि वह सौम्या के बारे में सब कुछ जानते हैं।

जब वह पार्टी में आया तो किसी ने भी सौम्या को पहचानने से इनकार कर दिया, तो उसका शक और पक्का हो गया।

Dhaanishk ने इसीलिए सौम्या को अपनी पर्सनल सेक्रेटरी बताया था, और इसी चीज का फायदा उठाकर प्रिया ने सौम्या को अहंकार गुलरिया के चक्कर में फंसा दिया था।

वहीं अहंकार भी अपनी हवस की आड़ में अंधा हो गया था। उसने यह तक ध्यान नहीं दिया कि सौम्या आखिर है कौन।

जब रात को मिस्टर सिंघानिया ने Dhaanishk को अपनी पर्सनल डील के लिए बुलाया, और उसने सौम्या को अकेला छोड़ा — तो Dhaanishk ने अपने एक बॉडीगार्ड को सौम्या पर नज़र रखने का इशारा किया था।

जिस वजह से, अंदर बैठा हुआ Dhaanishk जो मिस्टर सिंघानिया से बात कर रहा था, उसे सौम्या के हर पल की खबर मिल रही थी।

क्योंकि उसने अपने कान में ब्लूटूथ लगाया हुआ था।

अंदर भी Dhaanishk की नज़र हर जगह पर थी।

वह बेशक सिंघानिया से बात कर रहा था, पर उसकी टेढ़ी नज़रें कहीं ना कहीं प्रिया पर थीं, जो शायद प्रिया खुद नहीं जानती थी।

जब उसने बेटा को इशारा किया तो सिंघानिया ने भी उसे उंगली से इशारा किया — और यह चीज Dhaanishk ने भी नोटिस की थी।

Dhaanishk सोफे पर बैठा था जब वेटर उसके पास आया। उसने ड्रिंक ली और बिना देरी किए पी ली।

एक पल के लिए प्रिया ने उसे हैरानी से देखा, पर फिर उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ गई।

कुछ देर बाद Dhaanishk अपनी जगह से उठा और बाथरूम की तरफ बढ़ने लगा, अपने सिर पर हाथ रखकर सर घूमने का ड्रामा करने लगा।

प्रिया ने यह देखकर मुस्कुराहट और गहरी कर ली।

वह Dhaanishk के पास गई और उसे संभालते हुए रूम की तरफ ले जाने लगी।

Dhaanishk देखना चाहता था कि वह क्या करने वाली है — और हुआ भी वैसा ही जैसा उसने सोचा था।

प्रिया उसे रूम में अंदर लेकर आई और उसे बेड पर लेटा दिया, फिर खुद अपने कपड़े रिमूव करने लगी।

यह देखकर Dhaanishk की आंखें एक पल को बड़ी हो गईं, पर अगले ही पल उसने अपना ड्रामा जारी रखा।

प्रिया ने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे और अब वह सिर्फ पैंटी और ब्रा में थी।

जब वह Dhaanishk के ऊपर झुकने लगी, Dhaanishk को पहले कुछ समझ नहीं आया।

पर जब वह उसके और करीब आई, Dhaanishk ने तुरंत अपने मुंह पर हाथ रखा और बाथरूम की तरफ दौड़ पड़ा।

प्रिया उसकी हरकत देखकर मुंह बनाकर बोली —

"ये क्या हरकत हुई यार! मैं इस बंदे के साथ इंजॉय करने आई हूं और ये उल्टियां करने लगा। मुझे सोचा नहीं था कि इसका स्टैमिना इतना कमजोर होगा!"

इतना सोचते हुए प्रिया फ्रस्ट्रेटेड हो रही थी, पर फिर उसने गहरी सांस ली और खुद से बड़बड़ाई —

"मूवी में ये मौका हाथ से नहीं जाने दे सकती! मुझे इसका फायदा उठाना होगा। अगर मैंने इस वक्त कुछ नहीं किया, तो वो लड़की पूरी प्रॉपर्टी पर राइट क्लेम कर लेगी — और मैं ये होने नहीं दूँगी।

यू जस्ट वेट एंड वॉच, सौम्या शेखावत... तुमने मुझे बचपन में हराया था, और मैं तुम्हें जवानी में हराऊंगी!"

इतना कहते हुए उसके चेहरे पर सौम्या के लिए नफरत साफ दिखाई दे रही थी।

फिर अगले ही पल वह डेविल स्माइल के साथ बोली —

"अब तक तो तुम बर्बाद हो भी चुकी होगी..."

वहीं बाथरूम में Dhaanishk ये समझने की कोशिश कर रहा था कि प्रिया की आखिर सौम्या से क्या दुश्मनी थी, जो उसने यह हरकत की।

उसे ब्लूटूथ से पता चल चुका था कि मिस्टर गुलरिया सौम्या को ले जा चुके हैं, और उसके बॉडीगार्ड उसकी कार का पीछा कर रहे थे।

अब Dhaanishk यह सोच रहा था कि वह यहां से निकले तो कैसे निकले।

फिर कुछ सोचकर उसके चेहरे पर डेविल स्माइल आ गई।

वह बाथरूम से बाहर निकला और प्रिया की तरफ एक लुक दिया।

वह दरवाजे से बाहर जाने ही वाला था कि प्रिया ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा —

"मिस्टर कपूर, आप कहां जा रहे हैं?"

जैसे ही प्रिया ने Dhaanishk को हाथ लगाया, Dhaanishk ने उसका हाथ जोर से झटकते हुए उसे बेड पर धक्का दिया और दहाड़ते हुए बोला —

"Who the hell are you to talk to me like that? और तुम होती कौन हो मुझे पूछने वाली!"

Dhaanishk ने अब उसकी तरफ गहरी नजरों से देखते हुए कहा —

"और वॉर्निंग देता हूं, ये ड्रग्स वाला सीन दोबारा मेरे साथ मत दोहराना... वरना आज तो बच गया हूं, अगली बार..."

इतना कहते हुए Dhaanishk के चेहरे पर डेविल वाइब आ गई थी।

प्रिया उसके चेहरे की तरफ देखती ही रह गई क्योंकि वह खुद नहीं जानती थी कि Dhaanishk अभी भी पूरे होश में है।

वह एक बार फिर उसके पास आया, उसके कान के करीब जाकर बोला —

"वैसे मेरी बीवी को फँसाने का अच्छा इंतज़ाम किया तुमने... यही तो मैं देखना चाहता था कि आखिर तुम चाहती क्या हो।"

यह कहते हुए उसकी नज़रें अब प्रिया पर सर्द हो गईं।

प्रिया के रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि Dhaanishk उसके बिल्कुल करीब खड़ा था।

Dhaanishk ने दांत पीसकर कहा —

"आगे से मेरे मैटर में कभी तांग मत अड़ाना... और रही बात तुम्हारे पापा की, तो उन्हें मैं अब अच्छे से सबक सिखाऊंगा!"

यह कहकर Dhaanishk वहां से निकल गया।

कुछ ही देर में Dhaanishk की कार वहां से निकल चुकी थी।

और देखते ही देखते उसकी कार डायमंड रिसोर्ट के आगे आकर रुकी।

जैसे ही Dhaanishk की गाड़ी रिसोर्ट के आगे रुकी, उसका दिल जोर-जोर से धड़क रहा था।

वह जल्दी से बाहर निकला और अंदर की तरफ भागा।

जो बॉडीगार्ड उसने सौम्या के पीछे लगाए थे, उन्होंने Dhaanishk को सारी डिटेल बता दी —

कि मिस्टर गुलरिया सौम्या को अंदर लेकर गए हैं और उनके रूम की जानकारी भी दे दी।

जैसे ही Dhaanishk को रूम का नंबर मिला, वह रिसोर्ट के अंदर की तरफ दौड़ पड़ा।

---

वहीं दूसरी तरफ...

रूम के अंदर इस वक्त मिस्टर गुलरिया ने अपनी शर्ट उतार ली थी।

वह अपनी डेविल नज़रों से सौम्या को देख रहा था, जो बेड पर अंगड़ाइयां ले रही थी।

उसका चेहरा पूरी तरह से लाल पड़ चुका था — और उसका लाल चेहरा देखकर मिस्टर गुलरिया के चेहरे पर डेविल वाइब आ चुकी थी।

अगले ही पल वह सौम्या के ऊपर झुका और अपने होंठ उसके गले पर रख दिए।

जैसे ही मिस्टर गुलरिया

ने ऐसा किया —

रूम का दरवाजा अचानक खुला, और मिस्टर गुलरिया की आंखें बड़ी हो गईं।

---

To be continued...

Write a comment ...

Write a comment ...