25

Jabardasti

Highway पर,

रॉबिन इस वक्त अपनी कार में बैठा हुआ था और अपनी नशीली आंखों से सामने खड़ी लड़की को देख रहा था। जो कि अभी-अभी हाईवे से भागते हुए रॉबिन की तरफ आई थी और उस लड़की के पीछे बहुत सारे गुंडे लगे हुए थे और वह लोग अपनी जीप में आ रहे थे और अब उनकी जीप रॉबिन की कार के बिल्कुल सामने खड़ी थी।

वो गुंडे रॉबिन की तरफ देखकर बोले –

"इस लड़की को हमारे हवाले कर दे।"

वहीं रॉबिन जो कि उस लड़की को पहले अपने से दूर जाने को बोल रहा था, अब उन गुंडों की बात सुनकर उसने लड़की को कार में बैठने का इशारा किया और खुद कार से बाहर निकलकर बोला –

"अगर पिछवाड़े में दम है ना… तो लड़की को हाथ लगाकर दिखा दो।"

उसकी बात पर वो गुंडे एक-दूसरे को देखने लगे और एक पल के लिए जोर-जोर से हंसने लगे। अब उनमें से एक गुंडा आगे की तरफ आया और रॉबिन की तरफ बढ़ने ही वाला था कि रॉबिन ने उसके चेहरे पर एक पंच दे मारा। रॉबिन तो पहले ही अपने होश गवां बैठा था और उन गुंडों को देखकर उसका गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ चुका था।

ऊपर से आज उसने नशा भी किया हुआ था। जैसे ही रॉबिन ने पंच जड़ा, अगले ही पल वो गुंडा पीछे की तरफ जा गिरा। उन गुंडों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो गली के लोकल गुंडे थे, आसपास की खोली में रहने वाले।

वहीं रॉबिन ने अब कार का दरवाज़ा खोला और डैशबोर्ड से गन निकाली। यह गन रॉबिन को रूद्र ने ही दी थी उसकी सेफ्टी के लिए। जैसे ही रॉबिन ने गन गुंडों की तरफ तानी, उनकी सांसें एक पल के लिए अटक गईं, आंखें बड़ी हो गईं और अगले ही पल वो जल्दी-जल्दी पीछे हटने लगे। देखते-ही-देखते अपनी कार में बैठे और वहां से भाग गए।

वहीं रॉबिन ने अब गन को अपनी कार की पिछली सीट पर फेंका और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। वही लड़की भी डरते-समेटी उसके बगल में बैठी थी। कुछ ही देर में रॉबिन ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। रॉबिन अपने होश में नहीं था, इसलिए उसने लड़की पर ज्यादा ध्यान दिए बिना गाड़ी स्टार्ट की और फार्महाउस की तरफ बढ़ा दी।

तकरीबन डेढ़ घंटे बाद रॉबिन अपने पर्सनल फार्महाउस में पहुंचा। वही लड़की अभी भी रॉबिन के साथ थी। जैसे ही उसने फार्महाउस देखा, उसकी आंखें बड़ी हो गईं। वह हकलाती हुई जुबान से बोली –

"देखिए… मुझे यहीं पर उतार दीजिए, बाहर मैं यहां से चली जाऊंगी।"

वहीं रॉबिन, जो अपने पूरे नशे में था, उसने लड़की को देखा तो उसकी आंखों के सामने एक बार फिर अहाना का चेहरा घूमने लगा। उसे लड़की को देखकर उसमें अहाना नजर आ रही थी। वह लड़की के पास हुआ और उसके गाल पर हाथ रखते हुए बोला –

"तुमने ऐसा क्यों किया, अहाना…?"

इतना कहते हुए वह लड़की के ऊपर झुक रहा था। वहीं लड़की रॉबिन को देखकर अब सहम गई थी क्योंकि रॉबिन इस वक्त पूरी तरह से नशे में था और अब वह लड़की के ऊपर झुकने लग गया। कहीं-ना-कहीं लड़की समझ गई थी कि रॉबिन किसी और लड़की से प्यार करता है और उसे वही लड़की समझ रहा है।

उस लड़की का नाम था – जानवी।

जानवी रॉबिन की तरफ देखकर बोली –

"देखिए… आप जो मुझे समझ रहे हैं, मैं वो नहीं हूं। मेरा नाम जानवी है… जानवी जायसवाल।"

पर रॉबिन उसकी बात सुनने को तैयार ही नहीं था। उसने अगले ही पल जानवी का चेहरा अपने हाथों में भर लिया और उसके होंठों पर होंठ रखकर पैशनेटली किस करने लगा। जैसे ही रॉबिन ने उसके होंठों पर होंठ रखे, जानवी की सांस उसके गले में अटक गई और उसकी आंखें बड़ी हो गईं। जानवी का दिल इस वक्त जोर-जोर से धड़क रहा था।

वहीं रॉबिन उसे कंटीन्यूअस पैशनेटली किस किए जा रहा था। जब तक जानवी की सांस उसके गले में अटक नहीं गई, रॉबिन ने जानवी को नहीं छोड़ा।

जानवी को रॉबिन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। वह अपना चेहरा पीछे खींचने की कोशिश कर रही थी, पर रॉबिन ने उसे बहुत कसकर जकड़ा हुआ था। वहीं रॉबिन अब एक झटके से पीछे हुआ और अपनी नशीली आंखों से जानवी की तरफ देखने लगा। उसे अभी भी जानवी में अहाना का चेहरा ही नजर आ रहा था।

अगले ही पल रॉबिन कार से बाहर उतरा और दूसरी तरफ घूमकर जानवी की ओर जाकर उसका गाड़ी का दरवाजा खोलकर जानवी को गोद में उठा लिया। वहीं जानवी का दिल अब जैसे उसके सीने से बाहर आने को फिर रहा था। उसकी धड़कनें उसका साथ छोड़ रही थीं, सांसें गहरी होती जा रही थीं।

रॉबिन अब जानवी को अंदर की तरफ ले जाने लगा। रॉबिन को ऐसे खुद को अंदर ले जाता देख जानवी की सांस गले में अटक गई। वह हकलाती हुई बोली –

"मुझे छोड़ दीजिए… मुझे घर जाना है।"

पर रॉबिन नशे में इतना ज्यादा खो गया था कि उसे जानवी की आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी।

जानवी उसकी गोद में झटपटा रही थी, पर रॉबिन ने उसे कसकर अपनी बाहों में जकड़ा हुआ था। कुछ ही देर में रॉबिन उसे अपने कमरे में लाया और अगले ही पल उसे बेड पर पटक दिया और उसकी तरफ देखकर बोला –

"तुम सिर्फ मेरी हो… अहाना सिर्फ रॉबिन की है।"

इतना कहकर रॉबिन ने अपने शर्ट के बटन एक झटके से तोड़ दिए और शर्ट उतार कर वहीं पर फेंक दी। वहीं जानवी के तो रोंगटे खड़े होने लगे थे, उसका दिल सीने से बाहर आ रहा था। वह जल्दी से बेड से उठकर दूसरी तरफ भागने को हुई पर कोई फायदा नहीं हुआ। रॉबिन ने जल्दी से उसकी कलाई पकड़ी और दोबारा से बेड पर पटक दिया, जिससे जानवी की चीख निकल गई।

अगले ही पल रॉबिन जानवी के ऊपर आया और उसके सूट के ऊपर पहना हुआ जैकेट बुरी तरीके से फाड़ दिया।

जैसे ही रॉबिन ने उसका जैकेट फाड़ा, जानवी की सांस गले में अटक गई। उसकी आंखों से आंसू लबालब बहने लगे।

---

वहीं दूसरी तरफ…

Jet में,

रुद्र अहाना को किस कर रहा था और वहीं अहाना भी पूरी तरह से उसे स्मूच कर रही थी। दोनों की स्मूच करने की आवाज़ जेट में गूंज रही थी।

रुद्र अब अहाना की तरफ देखकर बोला –

"तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं… मैं तुम्हें इतनी दूर ले आया हूं?"

"सर, मुझे कोई दिक्कत नहीं है… पर आप बताइए तो सही हम जा कहां रहे हैं?" – अहाना ने कहा।

अहाना की बात सुनकर रुद्र के चेहरे पर तिरछी मुस्कुराहट आ गई। वहीं रुद्र की मुस्कुराहट देखकर अहाना का चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया। वह जानती थी कि रुद्र क्यों मुस्कुरा रहा है, इसीलिए उसने अपनी पलकें पूरी तरह से झुका लीं।

अहाना को इस तरह से पलकें झुकाते देख रुद्र का दिल एक पल के लिए धड़क उठा।

वहीं रुद्र अब दोबारा से अहाना के ऊपर झुकने लगा, पर अहाना ने उसके सीने पर हाथ रखकर बोला –

"पहले मुझे यह बताइए कि हम जा कहां रहे हैं?"

अहाना की बात पर रुद्र के चेहरे पर एक गहरी मुस्कुराहट आ गई। वह अहाना की तरफ देखते हुए बोला –

"It’s surprise, baby…"

रुद्र की बात सुनकर अहाना का दिल जो

र-जोर से धड़कने लगा। उसे रुद्र के इरादे नेक नहीं लग रहे थे।

To be continued…

Write a comment ...

Write a comment ...