
Shekhawat farm house,,,
In the basement,,
अभी-अभी AS ने जो रवि से कहा था उसे सुनकर रवि की सांस गले में अटक गई थी,,,, उसे ऐसा लग रहा था जैसे उसका पूरा खून किसी ने निचोड़ लिया हो। अब वह बुरी तरह से कंपकंपी लगा था, उसका चेहरा इस वक्त पसीने से भरने लगा। वहीं AS के चेहरे पर उसका चेहरा देखकर तिरछी मुस्कुराहट आ गई और वह गहरी नज़र से देखते हुए बोला,
AS (ठंडी आवाज़ में): "क्या हुआ, यकीन नहीं हुआ… तुझे पता है तू इतने दिन से बेसमेंट में बंद क्यों है और तू जिंदा क्यों है? क्योंकि मैं तुझे तड़पते हुए देखना चाहता था। पर देख नहीं पा रहा था क्योंकि तुझे तड़पाने के लिए मुझे कोई बड़ी वजह चाहिए थी जिस वजह से मैंने तुझे जिंदा रखा था। तूने मेरी नीति का बलात्कार किया, तूने सौम्या की ज़िंदगी जहन्नुम बना दी, तूने मेरी ‘लिटिल रैबिट’ पर गंदी नज़र रखी और ऊपर से तूने ‘लिटिल रैबिट’ को बेचने की भी कोशिश की।"
जैसे ही उसने कहा, रवि के चेहरे का रंग पीला पड़ गया। AS अब बेहद सर्द आवाज़ में बोला,
AS: "तुझे क्या लगा, जब तू चंदा बाई के कोठे पर मेरी काजल को बेचने जाएगा तो मुझे पता नहीं चलेगा? तूने सौम्या को इसलिए इतनी देर छुपाकर रखा ताकि तू वक्त आने पर सौम्या को अपनी ढाल बना सके और मुझे अपने सामने नीचा दिखा सके। पर फिर भी मैं सौम्या को छुड़ा लाया।"
AS (कड़क आवाज़ में): "और उसके बाद तूने मेरे और मेरी ‘लिटिल रैबिट’ के बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश की। तुझे पता है तू गलतफहमियां क्यों पैदा कर पाया? क्योंकि मैंने करने दी। उसे होटल में मेरा जाना, मेरी पूरी पहले से प्लानिंग थी। उसे लड़की के साथ काजल को मुझे देखना वह मेरी प्लानिंग थी। काजल को दूर भेजना वह मेरा डिसीजन था। और तू बेवकूफ सोच रहा था कि जो भी कर रहा है, तू कर रहा है।"
AS (हल्की मुस्कान के साथ): "उस दिन जब सुबह काजल को फोन आया था, वह भी हमारी प्लानिंग का हिस्सा था। जब तूने सुरभि को मुझे होटल में बुलाने के लिए कहा था एक रात पहले, तभी से यह प्लानिंग स्टार्ट हो गई थी और मुझे काजल को थोड़ी देर के लिए खुद से दूर करना था क्योंकि उसकी जान को तुझसे खतरा था।"
AS (अब और गहरी आवाज़ में): "तुझे पता है, तू हमारे घर में घुसकर डी के साथ जबरदस्ती क्यों कराया? क्योंकि मुझे पता लगाना था कि आखिर काजल का भाई है कहां पर। कर ले मैंने लगवा लिया। तुझे क्या लगा हमें पता नहीं चलेगा? एशिया का टॉप बिज़नेसमैन मिस्टर प्रदीप रंधावा, जो कि काजल का छोटा भाई है।"
प्रदीप रंधावा का नाम सुनकर रवि तो हक्का-बक्का रह गया क्योंकि यह बात सिर्फ रवि तक सीमित थी कि काजल का भाई प्रदीप रंधावा था, जो कि एशिया का मोस्ट वांटेड टॉप बिज़नेसमैन में से एक था। वही यह बात अभी तक प्रदीप को नहीं पता थी पर बहुत जल्द AS खुद प्रदीप के पास जाने वाला था।
AS (यादों में खोते हुए): "उसी दिन जब क्रूस पर काजल गायब हुई तो एक पल के लिए मेरी सांसें हलक में अटक गई थीं…"
---
Flashback…
उसी दिन जब काजल गायब हुई थी तो AS की जान जैसे मुट्ठी में आ गई थी। किसी को यह नहीं पता था कि काजल कहां गायब हो गई, पर तभी उसके फोन पर किसी का कॉल आया। कॉल उठाते ही AS के चेहरे पर एक मिस्टीरियस एक्सप्रेशन आ गए। दूसरी तरफ से जो कहा गया, उसे सुनकर AS की आंखें हैरत से फैल गईं।
AS जल्दी से उस पहाड़ी पर पहुंचा जहां से काजल नीचे गिरी थी। जब वह वहां पहुंचा तो काजल एक रस्सी से बंधी हुई थी और वह रस्सी पेड़ के एक छोर पर बंधी थी। काजल को पेड़ के दूसरी तरफ लटकाया गया था जहां नीचे गहरी खाई थी।
रस्सी के पास एक शख्स खड़ा था, जिसके हाथ में गन थी। काजल को इस हालत में देखकर AS के चेहरे का रंग पीला पड़ गया। उसकी आंखें पूरी तरह से लाल हो चुकी थीं। वही शख्स जिसने चेहरा ढक रखा था, बस खामोशी से खड़ा था।
AS के कंधे पर अभी भी गोली लगी हुई थी, जिससे वह बड़ी मुश्किल से खड़ा था। काजल को इस हालत में देखकर उसकी जान निकल चुकी थी। उसकी सांसें बेहद गहरी हो चुकी थीं। वह शख्स की ओर देखते हुए बोला,
AS (गुस्से में): "अगर मेरे ‘लिटिल रैबिट’ को कुछ भी हुआ तो मैं तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा।"
वह शख्स गहरी नज़र से AS को देख रहा था, पर उसने कुछ नहीं कहा। तभी वहां आमिर और बॉडीगार्ड की फोर्स पहुंच गई।
पर अगले ही पल जो हुआ, उससे AS का दिल रुक गया। उस शख्स ने काजल की बंधी रस्सी पर गोली चला दी। रस्सी टूटते ही काजल खाई में जा गिरी।
AS भागकर काजल की तरफ जाने ही वाला था, तभी आमिर ने उसे पकड़ लिया। AS उसे झटकते हुए आमिर पर चिल्लाया,
AS (सर्द आवाज़ में): "मुझे मेरी काजल इसी वक्त चाहिए!"
AS की आंखें खून की तरह लाल हो गई थीं। तभी वह शख्स भी खाई में कूद गया और अगले ही पल पैराशूट खोलकर निकल गया। और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अभिषेक था, जो AS को कुछ दिन पहले ही पता चला था।
---
Flashback end…
वहीं रवि अब पूरी तरह से कांप रहा था। AS ने उसकी आंखों में झांकते हुए कहा,
AS (सर्द हंसी के साथ): "यही डर है, तेरी आंखों में देखना चाहता था… यही डर। तुझे पता है यह डॉक्टर यहां क्यों खड़े हैं?"
जैसे ही AS ने डॉक्टर का नाम लिया, रवि की नज़र डॉक्टर पर गई। उसके चेहरे पर सवालिया एक्सप्रेशन आ गए।
पर अगले ही पल AS ने जो कहा, उसे सुनकर रवि का दिमाग घूम गया।
AS (कड़क आदेश में): "डॉक्टर, रवि का gender transplant करो।"
AS की बात सुनकर रवि के होश उड़ गए। जैसे ही उसने यह सुना, वह पागल-सा हो गया। वह जोर-जोर से चीखते हुए AS से माफी मांगने लगा।
AS के चेहरे पर अब डेविल स्माइल थी। उसने सीटी बजाते हुए बॉडीगार्ड्स को इशारा किया।
तभी AS के बॉडीगार्ड्स ने रवि के हाथ-पैर पकड़कर सामने स्टेचर पर बांध दिया। उसकी पैंट और अंडरवियर पूरी तरह से उसके बदन से अलग कर दिए। देखते-देखते डॉक्टर की भीड़ रवि के आसपास लग गई।
रवि बुरी तरह से झटपटाने लगा, चिल्लाने लगा, पर उसकी आवाज़ कोई नहीं सुन पा रहा था। वहीं
AS साइड पर खड़ा डेविल नज़रों से रवि को देख रहा था।
To be continued…









Write a comment ...