26

New entry,,tute dil

Kapoor Villa,,

SD room,,

रात का वक्त,,,

धानिश्क इस वक्त बालकनी में शर्टलेस खड़ा था और उसके हाथ में बीयर की बोतल थी। वही अंदर सौम्या इस वक्त ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी थी उसने इस वक्त नाइटी पहनी हुई थी जो कि उसके घुटनों से थोड़ी नीची थी,,,, उसके हाथ में इस वक्त अपना फोन था और उसे फोन पर वह कुछ बड़े ध्यान से देख रही थी उसके चेहरे पर भाव बार-बार बदल रहे थे,,,, और उसकी आंखों में बार-बार नमी आ रही थी,,,

वही बाहर बालकनी में खड़ा,,,, धानिश्क का अपने फोन में कुछ देख रहा था और उसके चेहरे पर इस वक्त डेविल एक्सप्रेशन थी। वह फोन की तरफ देखकर बोला––

“इसीलिए मुझे इश्क नहीं करना था,,, पर तुम मुझे इस इश्क की गलियों में लेकर आई,, और अब तुम्हारा विश्वास इश्क पर से डाल रहा है कैसा अजीब खेल है ना....…?”

इतना कहते हुए धानिश्क का चेहरा पूरी तरह से एक्सप्रेशंस था ऐसा लग रहा था कि उसके अंदर एक अनचाहा तूफान चल रहा था जैसे कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला हो,,,

कुछ देर वह बालकनी में खड़ा बियर पीता रहा और फिर अंदर की तरफ आने लगा,,, बालकनी से कदमों की आवाज सुनकर सौम्या जो की अंदर अपने फोन में कुछ कर रही थी अगले ही पल उसने जल्दी से फोन बंद कर बेड रेस्ट पर रखा और दूसरी साइड जाकर आंखें बंद कर लेट गई,,,

वही धानिश्क जो की बालकनी से अंदर आया था सौम्या की इस हरकत पर उसकी नज़रें सौम्या पर और भी गहरी हो गई,,,, वही सौम्या का दिल इस वक्त जोरो-जोरो से धक-धक कर रहा था,,,

धानिश्क ने अब बियर की बोतल कॉफी टेबल पर रखी और वही सोफे पर बैठ गया और अपने पैरों को उसने कॉफी टेबल पर रख लिया उसकी नज़रें इस वक्त सौम्या पर टिकी हुई थी। बढ़ते पल के साथ उसकी नज़रें सौम्या पर बेहद गहरी होती चली जा रही थी,, वही सौम्या भी धानिश्क की नजरे खुद पर महसूस कर सकती थी,, पर उसने अपनी आंखें नहीं खोली वह धानिश्क के सामने खुद को सोता हुआ दिख रही थी जबकि धानिश्क यह बात जानता था कि सौम्या अभी जाग रही है।

कुछ देर सौम्या को ऐसे ही देखते रहने के बाद धानिश्क अपनी जगह से उठा और सौम्या के पास जाकर उसके बगल में बैठ उसके कपड़े उतारने लगा,,, जैसे ही सौम्या को धानिश्क के हाथ अपने कपड़े उतारते हुए महसूस हुआ अगले ही पल उसने अपनी आंखें खोली और धानिश्क को देखते हुए बोली––

“यह क्या कर रहे हैं आप मिस्टर कपूर?”

वही धानिश्क का सपोर्ट लेजर में––

“Sex.”

धानिश्क के मुंह से सीधा सेक्स का नाम सुनकर सौम्या की आंखें बड़ी हो गईं, उसका दिल जोरो-जोरो से धक-धक करने लगा,,, पर फिर वह खुद को काबू करते हुए अपनी लड़खड़ाती हुई आवाज़ में बोली––

“यह कैसी बातें कर रहे हैं आप?”

सौम्या की बात पर धानिश्क के चेहरे पर व्यंग्य भरी मुस्कराहट तैर गई,,,,

वह फिर से एकदम सपोर्ट लेजर में बोला––

“कहा तो है सेक्स करने का मन कर रहा है, वह करना चाहता हूं।”

जैसे ही धानिश्क ने दोबारा से सेक्स का नाम लिया सौम्या की हार्टबीट एक पल के लिए जैसे स्किप हो गई,,, उसके रोंगटे खड़े होने लगे थे,,, वही धानिश्क ने अब दोबारा से सौम्या के कपड़े उतारने शुरू किया पर अगले ही पल सौम्या ने उसके हाथ पर अपना हाथ रखते हुए बोली––

“प्लीज मिस्टर कपूर, आज रहने दीजिए, मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है।”

सौम्या की बात पर धानिश्क ने उसे गहरी नजरों से कुछ देर देखा और अगले ही पल अपनी जगह से खड़ा हुआ और वार्डरोब से कब अपनी शर्ट लेकर पहन कर बाहर की तरफ चला गया। वहीं सौम्या तो बस उसकी तरफ देखते ही रह गई,,,, क्योंकि धानिश्क के दिमाग में कुछ तो चल रहा था जो सौम्या की सोच से बहुत परे था।

कुछ ही देर में,,,

धानिश्क की मोस्ट लग्ज़रियस sports कार ,,,, मुंबई की सड़कों के बीचो-बीच इस वक्त तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। उसकी रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि कोई नॉर्मल इंसान इतनी तेज कार चला ही नहीं सकता था। इस वक्त धानिश्क की आंखें हद से ज्यादा लाल थीं,, उसकी आंखों के सामने सिर्फ सौम्या का चेहरा घूम रहा था,,, और उसके जबड़े बुरी तरह से कस हुए थे।

इस वक्त कार में यह गाना बज रहा था––

Ya Ali Rehem ali

Ya Ali Yaar pe qurban hai sabhi

Ya Ali madad waali

Ya Ali yeh meri jaan yeh zindagi

Ishq pay haan

Mita du Luta du mai apni khudi

Yaar pay haan

Luta du mita du mai yeh hasti

Yaa Ali rehem waali

Yaa Ali yaar pay qurban hai sabhi

Ya Ali madad vaali

Yaa Ali yeh meri jaan

yeh zindagi

बढ़ते पल के साथ धानिश्क का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था उसकी मजबूत स्टीयरिंग पर कसावट आ रही थी,,, उसकी आंखों के सामने वह पल घूम रहा था जब आज दोपहर को सौम्या के फोन पर एक मैसेज आया था और कहीं ना कहीं धानिश्क को मैसेज के बारे में पूरी डिटेल पता चल चुकी थी,, पर फिर भी सौम्या ने अभी तक धानिश्क से उसके बारे में कोई बात नहीं की थी। वह देखना चाहता था कि सौम्या को उस पर कितना भरोसा है और कब तक सौम्या सच्चाई छुपाने वाली थी।

धानिश्क की कार की स्पीड इस वक्त हद से ज्यादा तेज थी,, वहीं दूसरी तरफ एक लड़की जो कि जंगलों के बीच से भागते हुए आ रही थी उस लड़की ने अपने चेहरे पर पूरी तरह से घूंघट रखा था। उस लड़की की भूरी आंखों में एक अलग सा डर था, उसका दिल इस वक्त जोर-जोर से धड़क रहा था। वह लड़की इतनी तेजी से जंगलों में भाग रही थी और उसके पीछे कुछ लोग पड़े हुए थे,,, जो उस लड़की को पूरी तरह से पकड़ने की कोशिश कर रहे थे,,, उस लड़की का चेहरा एक तरफ से छिला हुआ था और फिर भी वह लड़की भागी जा रही थी। उसका गोरा रंग, पतली कमर, इस वक्त उसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी,,, वह लगातार जंगलों के बीच भागे जा रही थी कभी किसी पेड़ से टकरा रही थी तो कभी किसी पेड़ से, पर वह लोग उस लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहे थे,, वही धानिश्क जो अपने ही ध्यान में तेजी से कार चला रहा था उसकी आंखों के सामने सिर्फ सौम्या का चेहरा घूम रहा था,,,

Ya Ali rehem vaali

Ya Ali yaar pay qurban hai sabhi

Ya Ali madad vaali

Ya Ali yeh meri jaan yeh zindagi

Bina tere na ek pal ho

na bin tere kabhi kal ho

Yeh dil ban jaye pathar ka

na is me koi hal ch

al ho,,,

वहीं दूसरी तरफ एक और स्पोर्ट्स कार थी उसमें भी एक लड़का था जिसकी आंखें बिल्कुल डार्क ब्लैक थीं। वह लड़का तेजी से अपनी गाड़ी सड़कों पर दौड़ा रहा था। उसकी आंखों के सामने एक लड़की का चेहरा घूम रहा था – गोरा रंग, भूरी आंखें और हद से ज्यादा खूबसूरत लड़की। और वह लड़का इस वक्त अपने होठों से वाइन की बोतल लगाए उस लड़की के ख्यालों में डूबा हुआ था,,,

धानिश्क अपनी गाड़ी चलाते हुए एक ही बात सोच रहा था––

“क्या सौम्या के लिए उसका प्यार इतना कम पड़ रहा है कि सौम्या उससे अब बातें छुपाने लगी है?”

यही सब बातें उसके दिमाग में दौड़ रही थीं।

Sanam pay haan ishq pay haan

mita du luta du mai apni khudi

kasam se haan luta du

mita du mai yeh hasti

Ya Ali rehem vaali

Ya Ali yaar pay qurban hai sabhi

Ya Ali maddad waali

Ya Ali yeh meri jaan yeh zindagi

तभी अचानक से धानिश्क की कार के आगे एक लड़की आ गई और अगले ही पल सामने से जो sports कार आ रही थी उसने भी अपना हैंडल मोड़ दिया और दोनों की दोनों ही गाड़ियों के टायर के निशान वहां पर सड़क पर अपनी रगड़ खाते हुए साइड में हो गए। वहीं वह लड़की जो सड़क के बीचो-बीच आकर खड़ी हो गई थी, वह नीचे जमीन पर जा गिरी,,,

वही धानिश्क और जो दूसरी कार में लड़का था, उन दोनों के जबड़े कस गए कि लड़की कार के बीचो-बीच में आकर खड़ी हो गई। अगर टकरा जाती तो बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो जाता। वह दोनों अपनी कार से बाहर निकले,,, और उस लड़की की तरफ तेज कदमों से बढ़ते हुए अगले ही पल उसके पास पहुंचे। उस लड़की का चेहरा इस वक्त नीचे जमीन की ओर था,,,

जैसे ही उस दूसरी कार वाले लड़के ने उस लड़की के कंधे पर हाथ रखा और वह लड़की पलट कर उसकी तरफ देखी, अगले ही पल लड़के की आंखें बड़ी हो गईं उसकी सांसें हलक में अटक गईं। वही धानिश्क जो जबड़े कसे हुए पास आ रहा था उसने उस लड़के को देखा और बोल पड़ा––

“माइकल तुम यहां?”

वही वह लड़का जो कि माइकल था, उसका ध्यान अभी भी उस लड़की पर था। उसका दिल इस वक्त जोर-जोर से धक-धक कर रहा था, पर अगले ही पल उसकी आंखें सर्द हो गईं और उसने उस लड़की को बालों से पकड़कर खींचते हुए अपनी कार की तरफ ले जाना शुरू कर दिया,,,

वही धानिश्क तो बस

उन दोनों की तरफ देख ही जा रहा था कि आखिर हो क्या रहा है,,,

To be continue

Write a comment ...

Write a comment ...