13

Devil ankit

HM College......

रूद्र, अहाना, रोबिन और अंकित इस टाइम प्रिंसिपल ऑफिस मै खडे थै। जहां अहाना रॉबिन और अंकित का सिर झुका हुआ था, वही रुद्र अपने ही एटीट्यूड में खड़ा था। उसे जैसे इन चीजों से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। वही अहाना और रॉबिन तो यह चीज देखकर हैरान हो रहे थे की ऐसी सिचुएशन में भी रुद्रा कितना चिल खड़ा था। रुद्र के चेहरे पर इस वक्त कोई भी भाव नहीं थे।

वही रोबिन अब अहाना के कान के पास झुक कर bola" लगता है भाई को प्रिंसिपल से भी डर नहीं लगता..... यह तो मै पहले से जानता था कि भाई किसी से भी नहीं डरते... पर अब पता चल रहा है कि कॉलेज के प्रिंसिपल से भी नहीं डरते।

वही अहाना मुहूं बनाकर बोली "अपना ना काम से मतलब रख, तुम क्या उसके पीछे पड़े रहते हो..."। उसकी बात पर रॉबिन ने उसे छोटी आंखें कर घूर कर देखने लगा।

वही अहाना ने अपना मुंह मोड़ कर पीछे की ओर कर लिया, जिसे देखकर रॉबिन का मुंह खुला का खुला रह गया। वह अहाना की ओर देखकर बोला "तुम मुझे मुंह चढ़ा रही हो...शर्म कर लो शर्म, में तुमसे बड़ा हूं फिर भी, चाहे हम इस कॉलेज मे पढ़ते हैं बट फिर भी मैं तुमसे बड़ा हूं तो सोच समझ कर ऐसी हरकतें किया करो।

अहाना उसकी बात पर मुँह बना कर बोली " भले ही तुम बड़े हो पर अकल तो तुम्हारी घुटनो मे ही है। " वही अहाना की बात सुन कर रोबिन का मुँह खुला का खुला रहे गया और अंकित की पीछे से हसीं निकल गयीं।

अंकित को हस्ता देख रोबिन ने एक बार फिर से धीमी आवाज मे बोला " जायदा मत दाँत फाड़, अभी तो मुँह तोड़ा है और अगर हुआ तो तेरी नाक भी तोड़ दूंगा..... एक आँख तो सुझा कर बैठा ही है, अब मेरे से और कुछ भी मत सूजवा लेना। "

वही रूद्र उन दोनों की बाते सुन रहा था और उसे मन ही मन एक जलन मेहेसूस हो रही थी क्युकी अहाना रोबिन से केहि na केहि अटैच्ड हो रही थी और ये बात रूद्र को खलने लगी थी पर अहाना के दिल मे ऐसा कुछ नहीं था, वो तो बस एक टक रूद्र को ही देख रही थी।

वो अपने मे ही तीनो लगे हुए थै की तभी प्रिंसिपल की आवाज़ उन सबके कानो मे गुंजी।

" मिस्टर रूद्र ये सब क्या हो रहा है। ये कॉलेज क रूल्स क अगेंस्ट है और आपने भी स्टूडेंट पर इस तरहे हाथ उठाया।"

तभी रूद्र प्रिंसिपल की बात का जवाॉब देते हुए bola" सर अगर आपको इतना ही है तो आप मुझको इस कॉलेज से निकल दीजिये। "

रूद्र के सपाट लहजे का जवाॉब सुन कर एक पल के लिए प्रिंसिपल रूद्र की तरफ देखते ही रह गए पर अपनी सख्त आवाज़ मे बोले " अरे नहीं सर ऐसी कोई बात नहीं है पर ऐसे किसी स्टूडेंट पे हाथ उठाना टीचर को अल्लाउड नहीं है। "

तभी रूद्र बोला " chahe स्टूडेंट कितनी भी बड़ी गलती क्यों na करे फिर भी इसने गलती की ही ऐसी थी। ये मिस अहाना की वीडियो बना कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था तो मेने इसमें क्या गलत किया ओर स्टूडेंट के बिच मे मे उन्हें छुड़ा ही रहा था। पर ज़ब स्टूडेंट अपनी हद भूल जाये तो टीचर्स को ही उन्हें अपनी हद याद दिलानी पड़ती है। रूद्र की बात सुन कर एक पल के लिये प्रिंसिपल भी चुप हो गए।

प्रिंसिपल चाह कर भी कुछ नहीं बोल पा रहे थै क्युकी केहि na केहि रूद्र की बात सही थी। एक बात और थी जिस वजहें से प्रिंसिपल रूद्र को चाह कर भी कुछ नहीं बोल सकते थै।

रुद्र इस कॉलेज के लेक्चरर के साथ- यहां का ट्रस्टी भी था और यह बात किसी को नहीं पता थी शिवाय प्रिंसिपल के।

वही अहाना तो बस रूद्र को ही देखे जा रही थी। एक पल के लिए अहाना अपने मन में बोली "यार यह सच में मेरी age का होता ना तो कसम से मैं इसे आज ही बॉयफ्रेंड बना लेती।"

अहाना अपने मन में ख्याली पुलाव पका ही रही थी कि तभी रोबिन ने उसके कंधे पर एक चपत लगाते हुए कहा "कहां खोई है पागल कहीं की, आगे भी देख ले...."।

रॉबिन की बात पर अहाना ने उसे घूर कर देखा और बोली "अपना ना हाथ कंट्रोल में रख ले तोड़ कर रख दूंगी।"

दूसरी तरफ प्रिंसिपल ने अब अंकित की तरफ देखा और उसे कहा कि तुम्हें तो हफ्तों के लिए कॉलेज से restricted किया जाता है और प्रिंसिपल की बात सुनकर अंकित के होश उड़ गए।

वह अपने हाथ जोड़ते हुए बोला" सर ऐसा मत कीजिए, मुझसे गलती हो गई आइंदा से ऐसा कुछ नहीं होगा, पर रूद्र नहीं माना। वह अपनी स्मार्ट वेब में बोला " नहीं इसे इसे रिस्ट्रिक्टेड करना ही जरूरी है क्योंकि आज इसने रूल ब्रेक किया है और कल को कोई और भी करेगा। "

रुद्र की बात सुनकर अंकित ने रुद्र के आगे हाथ जोड़ते हुए बोला" प्लीज सर मुझे माफ कर दीजिए ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा, मैं हर लड़की की रिस्पेक्ट करूंगा और उसे कभी भी किसी लड़की के साथ कभी बुरा बर्ताव नहीं करूंगा "।

तभी रूद्र बोला माफी मुझे नहीं किसी और से मांगो जिसके साथ तुमने यह गलत काम किया है।

रुद्र की बात पर अब अंकित ने अहाना के आगे हाथ जोड़ते हुए बोला" प्लीज अहाना मुझे माफ कर दो, आईना में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा तभी अहाना ने मुंह दूसरी और घुमाते हुए बोली कि नहीं मैं तुम्हें माफ नहीं कर सकती क्योंकि ये गलती तुम पहले भी कर चुके ही, तब भी तुमने मुझसे थप्पड़ खाया था और उसी का बदला लेने के लिए आज फिर से तुमने वो गलती दोबारा की और इस बार मे तुम्हे माफ़ नहीं करूंगी।

अहाना की बात पर अंकित उसे मन ही मन गालिया दे रहा था। वो अपने ही मन मे बोला " अगर आज मे resticat हुआ तो मिस अहाना तुम्हारा मे वो हश्र करूंगा की तुम puri जिंदगी याद रखोगी और तुम्हारी पूरी जिंदगी खराब कर दूंगा मे, तुम किसी को मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगी....।

वही प्रिंसिपल को देख कर अहाना बोली " सर क्या अब मे यहां से जा सकती हु? "

प्रिंसिपल उसकी बात सुनकर उन्होंने हां मे सर हिला दिया और अहाना वहा से चली गयीं।

रोबिन जो की वही पर खड़ा था। वो भी प्रिंसिपल सर से बोला की सर मे भी यहां से जा सकता हु क्युकी मे आज न्यू एडमिशन हु, मेरा क्लास मे पहुंचना बहुत जरूरी है।

वही रूद्र जो की घूर कर रोबिन को ही देख रहा था। वो मन मे बोला जनता हु, मे तुझे कौन सा जरुरी काम है तो चल मे आया तेरे पीछे......।

वही प्रिंसिपल के ऑफिस मे प्रिंसिपल अब अंकित की तरफ देख कर बोले कि तुम्हारा तर्मिनेटर लेटर तुम्हारे घर तक पहुंच जायगा और तुम दो हफ्तों क लियर रेस्टिंकेट किये जाते हो, अब तुम यहां से जा सकते हो।

प्रिंसिपल की बात सुन कर एक पल के लिए अंकित की आँखों मे पानी आ गया पर फिर भी जाना तो था ही। अब अंकित बाहेर की और चला गया पर अब उसकी आँखे एक दम सुर्ख लाल थी क्युकी उसकी आँखों मे बदले की भावना थी।

वो अपने मन मे बोला " आज शाम मिस अहाना...आज तुम्हे अपने जीने पर अफसोश होगा....। "

दूसरी तरफ......

रूद्र प्रिंसिपल के ऑफिस से निकल कर सीधा लाइब्रेरी की तरफ चला गया ओर उसका ध्यान अभी भी अहाना मे था कि उसके पीछे रोबिन भी गया है। लाइब्रेरी कि तरफ जाते हुए इसकी नजर सामने केंटीन मे बैठे रोबिन और अहाना पर गयीं जो कि केंटीन मे बैठे कुछ खा रहे थै। उन्हें देख कर एक पल के लिए रूद्र कि आँखे छोटी कर देखने लगा......।

वो मन मे बडबडते हुए bola" ये लड़का मुझसे किसी दिन मार खायगा। एक दिन तो लगता है क़ि इसकी कुटाई ममी से करवानी पड़ेगी। वही अहाना जो क़ि टेबल पर बैठी थी, उसके सामने ही रोबिन बैठा था जो क़ि ठूस ठूस जर बर्गर खा रहा थाऔर अहाना उसको बस घूरे जा रही थी क्युकी अभी कुछ देर पहले अहाना ने उसको थैंक यू कहा था क्युकी उसने उसकी वीडियो लीक होने से बचाई थी। बदले मे रोबिन ने उससे उसकी दोस्ती और ट्रीट मांगी थी और बदले मे अहाना से उसने खाने मे जो जो बोला था वो मंगवा दिया था।

पर रोबिन क़ि डाइट इतनी जायदा थी की उनका पूरा टेबल भरा हुआ था। कही बर्गर कही मंचूरियन कही मोमोस कही कुछ तो कही कुछ, सारी टेबल जंक फ़ूड से भरी हुई थी और ये देख कर अहाना उसको घूर कर देख रही थी।

वो अपना मुँह बना जर boli" तुमने इतनी अच्छी बॉडी बनाई कैसे, इतना जंक फ़ूड खाते हो। तुम्हे हैवी नहीं लगता है। मे तो देख कर हैरान हु की तुम्हारी तुममय अभी तक अंदर कैसे है, अभी तक तुम मोटे क्यों नहीं हो पतले कैसे हो......? "

तभी रोबिन मे तुम्हारी तरहे थोडी हु कि मोटा हो जाऊंगा। अपनी ओर देखा है कभी भैंस केहि की.......।

जैसे ही रोबिन ने उसे भैंस कहा, अहाना मुँह बना कर बोली " तुम्हे ने भैंस लगती हु सांड केहि के,.... तुम्हारी हिम्मत केस हुई नुझे भैंस कहने की....।

वही पीछे खड़ा रूद्र उन दोनों की नोकझोंक साफ सुन रहा था और उसे देख कर उसे जलन हो रही थी की ये सब चल क्या रहा है?

तभी रुद्र अहाना के पीछे आकर खड़ा हो गया। वही रूद्र को देखकर रॉबिन का बर्गर उसे उसके गले में ही अटक गया। उसे हिचकी आनी शुरू हो गई, वही अहाना बेफिक्री से बोली " तुम तो ऐसे हिचकियां ले रहे हो जैसे मेरे पीछे रूद्र कर आकर खड़े हो"।

वही रॉबिन ने हां में सर हिला दिया। रॉबिन की हां में से हिलाते ही अहाना की आंखें बड़ी हो गई और उसने पलट कर देखा तो सच में रुद्र उसके पीछे खड़ा था। रुद्र अब उसे घूरते हुए बोला" मिस अहाना मैंने आपसे कहा था कि आप मुझे लाइब्रेरी में मिलेंगे और आप यहां पर क्या कर रहे हैं? "

रुद्र की बात पर अहाना हड़बड़ाते हुए बोली " वो सर दरअसल ना मेरा जियोग्राफी का टेस्ट था तो आज मैं उसकी तैयारी करने जा रही हूं तो इसलिए यहां पर आई थी कुछ खाने के लिए और आपके भाई ने सॉरी..... मेरा मतलब था कि आपका भाई ने रॉबिन ने मुझे यहां पर रोक लिया था बिकॉज़ हमारी दोस्ती अभी हुई है और वह मुझे ट्रीट मांग रहा था तो मैं बस इस छोटी सी ट्रीट दे रही थी और कुछ भी नहीं सर......

अहाना की बात पर अब रूद्र ने रॉबिन को घूर कर देखा और bola" तुम दोनों अभी के अभी लाइब्रेरी में आओ। वही रुद्र की बात पर अब अहाना को शौक लग गया, रुद्र अब अपनी बात कह कर जा चुका था।

वही अहाना और रॉबिन दोनों को हिचकियां लगी हुई थी। अहाना रॉबिन की तरफ देखकर बोली " तू वाकई में कुत्ता है जो मेरा पीछा नहीं छोड़ता, क**** कहीं का जहां मर्जी टपक पड़ता है।

अहाना की बात पर रॉबिन बोला" अगर ज्यादा बोली ना तो तेरे बाल खिंच दूंगा, काम बोला कर बहुत ज्यादा बोलती है। "

श्याम का वक्त 4:00

अहाना और रॉबिन दोनों का मुंह बना हुआ था और वह इस वक्त दोनों कॉलेज से बाहर निकल रहे थे तभी रोबिन को पीछे से किसी ने आवाज दी यह एक नया पेओन था जिसने रॉबिन को प्रिंसिपल ऑफिस की ओर जाने को कहा।

उसने कहा कि प्रिंसिपल रॉबिन को अपने केबिन में बुला रहे हैं। उसकी बात पर रॉबिन ने हमें सर हिला दिया और आहना से कहा कि तुम यहीं पर रुको मैं अभी आता हूं।

अहाना उसको देखकर बड़े एटीट्यूड में बोली "तुम मेरे रिश्तेदार हो जो तुम्हारे लिए यहां पर रुकूं...."।

तभी रोबिन फ्रस्ट्रेटेड होकर बोला तुम मेरी हर बातें गलत मतलब क्यों निकालती हो। मैं बोल रहा हूं कि थोड़ी देर वेट करो साथ में घर चलते हैं। तभी अहाना बोली नहीं अभी मेरा रूद्र स र से ट्यूशन है जिसका टाइम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक है।

अहाना की बात सुनकर रॉबिन ने आंखें छोटी कर उसको घूरते हुए बोला अभी तक हमारे रुद्र सर से ही क्लास लग रही है अभी कोचिंग बाकी है।

वहीं दूसरी तरफ एक पेड़ के पास कोई खड़ा था जो रॉबिन और अहाना को ही देख रहा था वह कोई और नहीं अंकित था जो कब से कॉलेज ओवर होने का वेट कर रहा था।

वही अहाना रॉबिन को देखकर बोली अच्छा चल ठीक है आजा मैं तेरा यहीं पर वेट कर रही हूं। उसकी बात पर रोबिन के चेहरे पर गहरी मुस्कुराहट आ गई। रॉबिन भागता हुआ कॉलेज के अंदर चला गया वही आना कॉलेज के साइट पर एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई,, तभी उसे अपने पीछे किसी की प्रिंसेस महसूस हुई। तो वो पलट कर देखने ही वाली थी। के तभी किसी ने उसके मुंह पर रुमाल रख दिया,, जिससे अगले ही पल आहना की आंखे बंद हो गई,,

वहीं ये काम किसी और ने नहीं अंकित ने किया था। अंकित ने तुरंत उसे गोद में उठा लिया,, और उसकी तरफ देख कर बोला,, बर्बाद होने के लिए तैयार हो जाओ Miss Ahana Malik,..……..

To be continue......

Write a comment ...

Write a comment ...