12

Truth

HM college,,

Library coridor,,

अभी अभी अंकित ने रॉबिन पर इल्जाम लगाया था। की वो बाहर से रुद्र और आहना की वीडियो बना रहा था। उसकी बात सुन सब की आंखे बडी हो गई तभी रुद्र ने कहा,,give it me,, इतना कहते हुऐ,, रुद्र ने फोन की तरफ इशारा किया,, रुद्र की बात पर अंकित का दिल धक धक करने लगा,,

वो चाह कर भी अब कुछ बोल नही रहा था। तभी उसके दिमाग में आइडिया आया,, और अगले ही पल उसने वो फोन उठा कर ज़मीन पर पटक दिया,, जिसे फोन बूरी तरह से टूट गया,, वहीं फोन टूटते ही,, अंकित के चेहरे पर डेविल स्माइल आ गई,,वहीं रॉबिन का चेहरे पर मायूसी छा गई,,

वहीं रुद्र अब गुस्से में बोला ये क्या हरकत है। तुमने हमे फोन क्यू नही देखने दिया,, वहीं अंकित बोला,,sir ऐसा अच्छा लगता क्या,, मेरी best friend की वीडियो ऐसे सब देखते,, और इसमें बदनामी तो मेरी दोस्त की ही होती,, ना वहीं रॉबिन अब उसके क्लॉर पकड़ ने को हुआ,, पर रुद्र ने उसे पीछे करते हुऐ बोला रुक बेटा अभी साबित हो जायेगा,, की ये फोन किसका है।

उसकी बात पर अंकित के होश उड़ गाए,, वहीं अहाना भी चुप चाप सब देख रही थी। क्युकी वो नही चहती थी। की वो किसी को गलत जज करे,, क्युकी भाले ही अंकित उसका दोस्त था। पर उसे पता नही क्यो रॉबिन ऐसा कुछ कर सकता है। इस बात पर यकीन नही हो रहा था। वही रुद्र बोला,, रॉबिन बचे तेरा फोन कहा है। उसकी बात पर रॉबिन को अब जाकर खयाल आया की उसका फोन तो उसकी जेब में ही है।

अब उसने अपनें फोन निकलता और रुद्र की तरफ बड़ा दिया,, और बोला ये रहा भाई,, उसकी बात पर रुद्र ने उसके फोन को देखा जो कुछ दिन पहले ही रुद्र ने उसके 21st जन्मदिन पर लेकर दिया था। जो को i pone का new वर्जन था। और अभी थोड़े देर पहले मार्किट में लॉन्च हुआ था।

और इसका price डेढ़ से दो लाख तक था। जैसे ही अंकित ने उस फोन को देखा,, उसके होश उड़ गाए,, क्युकी जो फोन उसने जमीन पर पटका था,, वो सर्फ,,24 या 25 हजार का था।और अब रुद्र आहना को फोन देते हुए बोला,, ये मैने अभी कुछ दिन पहले रॉबिन को गिफ्ट किया था। और आज सुबह जब मैं तुम दोनों के बिच बैठा था।

तब इसने अपना फोन अपनी पॉकिट से निकल कर,, डेस्क पर रखा था। और तब मैंने इसका ये फोन देख लिया था। वहीं अहाना तो ये देख कर हैरान थी। आखिर क्यो,, क्यू अंकित ने ये हरकत की,, वो अब अंकित की तरफ घूमी और अगले ही पल उसके चेहरे पर एक थप्पड जड़ दिया,,

वहीं अंकित अब गुस्से में कांपने लगा,, गुस्से में उसके जबड़े कसते हुए,, बोला how dare you,, तुमने आज फिर से मुझ पर हाथ उठाया,, पहले तुमने पूरे school के सामने मुझे इस दिन थप्पड मारा था। और आज फिर तुमने वहीं हरक़त की इतना कह उसने एक पंच अहाना के चेहरे पर जड़ने को हुआ।

तभी रुद्र ने आहना के आगे आकर ,, उसके पंच को ब्लॉक कर लिया,, रुद्र ने अभी पंच ब्लॉक किया ही था। के अगले ही पल,, रोनित ने अंकित के फेस पर पंच जड़ दिया,, और बोला एक लड़की की respect नही करनी आती,,,,

उतना कह उसने एक और पंच अंकित के चेहरे पर जड़ने लगा देखते ही देखते,, रोनित ने इसके चेहरा लहू लुहान कर दिया था। वहीं अहाना तो बस रोनित को देखती ही रह गई। वो बस एक टक रोबिन को देखे जा रही थी। वहीं रुद्र जिसने अहाना की नजर का पीछा किया,, और अगले ही पल उसक चेहरा सर्द हो गया,,

वहीं उसने अब रॉबिन को पीछे किया और खुद एक ही पंच अंकित के चेहरे पर जड़ा और अगले ही पल अंकित बेहोश हो गया,, और रुद्र के चेहरे पर ऐसे expression आ गए जैसे उसने पता नही कौन सा महान काम कर दिया हो,, वहीं अहाना तो रुद्र की तरफ देखती ही रह गई,,

वहीं रॉबिन मुंह बना कर बोला,, बस यही कमी रह गई थी। पता था। भाई के एक ही पंच कैसा है। इसी लिए बिच कूदा था। पर अब तो क्या ही कहू,, इतना कह उसने अपनें हाथों को रोल कर मुंह से हवा छोड़ी,, और बोला आज पहले दिन ही प्रिंसिपल के लफड़े में फंस गया,,

पर तभी उसकी नजर आहना की तरफ गई,, जो अभी भी रुद्र को देख रही थी। अब वो अहाना के पास आकर बोला,, यार अब तो friend बनजा मेरी,, अब रोबिन की बात पर आहना हल्का मुस्कुराई और,, उसके साथ हाथ मिलाने को हुई,, रुद्र की आंखे एक एक बार फिर सर्द हो गई,, उसने जल्दी से आहना का हाथ पकड़ा और उसे लायब्रेरी में लेजाने लगा के तभी एक peon उनके सामने आकर खड़ा हुआ,, और बोला,, आप तीनों को principal ने अपने केबिन में बुलवाया है।

इतना कह peon ने अंकित को देखा जो अभी भी बेहोश सामना लेटा था। और अब peon उसके पास आकर उठाने को हुआ,, और अगले ही पल,, रॉबिन ने peon के हाथ से पानी का गिलास लेकर अंकित पर उड़ेल दिया,, अगले ही पल अंकित अपनी जगह पर उठ कर बैठ गया वहीं रोनित अब peon की तरफ देख कर बोला लातों के भूत बातो से नही मानते,, इतना कह रॉबिन ने गिलास,,,peon के हाथ में दे दिया,, वहीं peon तो बस देखता ही रह गया,,

कुछ 15 मिनट बाद,,

रुद्र, आहना, रॉबिन और साथ में अंकित प्रिंसिपल के सामने खडे थे।

To be continue......

Write a comment ...

Write a comment ...